अशोकनगर में खाद वितरण की निगरानी हेतु दिए निर्देश
11 जून 2024, अशोकनगर: अशोकनगर में खाद वितरण की निगरानी हेतु दिए निर्देश – कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा खरीफ 2024 सीजन अंतर्गत कृषकों की मांग अनुसार उर्वरक(खाद)भण्डारण एवं वितरण में पारदर्शिता एवं उर्वरक की कालाबाजारी रोकने हेतु खाद वितरण की सतत निगरानी करने संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि समस्त राजस्व अधिकारी अपने-अपने अनुभाग/तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय/प्राइवेट खाद विक्रय केंद्र पर पटवारियों की तत्काल ड्यूटी लगाते हुए खाद विक्रय केन्द्र का निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक खाद विक्रय केंद्र पर नोटिस बोर्ड लगा हो,खाद का स्टॉक एवं विक्रय की प्रतिदिन की रिपोर्ट दर्ज की जाए। खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए नाके स्थापित किये जाएं। समस्त खाद विक्रय केंद्र पर उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।