State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश में 263 लाख मीट्रिक टन खरीफ उत्पादन की संभावना

Share

(अतुल सक्सेना)

19 अक्टूबर 2021, भोपाल । मध्यप्रदेश में 263 लाख मीट्रिक टन खरीफ उत्पादन की संभावना – मध्य प्रदेश में मानसून की सामान्य वर्षा तथा मौसम की अनुकूलता के कारण इस वर्ष 263 लाख टन खरीफ उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। जबकि बुवाई 148 लाख 35 हजार हेक्टेयर में हुई है। गत खरीफ में 144 लाख 11 हजार हेक्टेयर में बुवाई तथा उत्पादन 212 लाख 96 हजार मीट्रिक टन हुआ था।

Soyabean

कृषि विभाग के प्रथम अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबिक राज्य में इस वर्ष 2021 में खरीफ उत्पादन 263 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है। जबकि बुवाई 148 लाख 35 हजार हेक्टेयर में हुई है। राज्य में अनाज फसलों का कुल रकबा 58.49 लाख हेक्टेयर है तथा उत्पादन 176.37 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें मुख्यत: मक्का का 51.42 लाख मीट्रिक टन, धान 113.21 लाख मीट्रिक टन एवं बाजरा का 8.40 लाख मीट्रिक उत्पादन शामिल है।

राज्य में दलहनी फसलों की बुवाई 21.38 लाख हेक्टेयर में हुई है तथा उत्पादन 14.96 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें मुख्यत: तुअर का 5.47, उड़द का 8.47 लाख मीट्रिक टन एवं मूंग का उत्पादन 99 हजार मीट्रिक टन होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में कुल अनाज व दलहनी फसलें 79.87 लाख हेक्टेयर में बोई गई है जिसका उत्पादन 191.33 लाख मीट्रिक होने का अनुमान लगाया गया है।

इसी प्रकार राज्य में तिलहनी फसलों की बोनी 62.32 लाख हेक्टेयर में हुई है तथा उत्पादन 191.33 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। इसमें मुख्यत: सोयाबीन का उत्पादन 55.28 लाख मीट्रिक टन, मूंगफली 6.01 लाख मीट्रिक टन एवं तिल का उत्पादन 1.06 लाख मीट्रिक टन शामिल है। कपास का उत्पादन 9.19 लाख टन होने का अनुमान है।

म.प्र. में खरीफ उत्पादन का प्रथम अनुमान
(इकाई : क्षेत्र- लाख हेक्टेयर, उत्पा.- लाख मी. टन)
फसल  क्षेत्र    उत्पादन
धान 35.04 131.21
ज्वार 1.55 2.15
बाजरा 3.46 8.4
मक्का 17.13 51.42
कोदो कुटकी 1.31 1.19
अरहर 4.25 5.47
उड़द 15.37 8.47
मूंग 1.67 0.99
कुल्थी एवं अन्य 0.13 0.03
मूंगफली 3.79 6.01
तिल 3.2 1.06
रामतिल  0.38 0.13
सोयाबीन 54.95 55.28
सूरजमुखी 0 0
कपास 6.16 9.19
कुल  148.35 263
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *