राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 7 से 9 अप्रैल तक  

02 अप्रैल 2025, इंदौर: इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 7 से 9 अप्रैल तक – इंदौर प्रेस क्लब के 63 वें स्थापना दिवस के अवसर  पर  इंदौर प्रेस क्लब  द्वारा आगामी 7 से 9 अप्रैल तक तीन दिवसीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें  7 -8 अप्रैल को जहां  इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में देश की मीडिया के मूर्धन्य पत्रकार विभिन्न  विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे ,वहीं विशिष्ट वक्ता विख्यात पत्रकार श्री पी साईनाथ 9 अप्रैल को जॉल ऑडिटोरियम, इंदौर में शाम 6 बजे अपना व्याख्यान देंगे।

पी. साईनाथ के बारे में –  बता दें कि पी. साईनाथ ( पालागुम्मि साईनाथ ) वरिष्ठ पत्रकार और पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया , मुंबई के संस्थापक संपादक हैं। यह एक स्वतंत्र, मल्टीमीडिया, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है ,जो सामाजिक और आर्थिक असमानता , ग्रामीण मामलों, गरीबी और भारत में वैश्वीकरण के बाद की स्थिति पर उनके प्रभाव आदि को प्रदर्शित करता है। श्री साईनाथ को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों  से सम्मानित किया गया है, जिनमें एमनेस्टी इंटरनेशनल ग्लोबल ह्यूमन राइट्स जर्नलिज्म पुरस्कार ( 2000 ),रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (2007 ) प्रमुख है। इसके अलावा उनके पुरस्कारों एवं सम्मान की विस्तृत श्रृंखला है।

उल्लेखनीय है कि श्री साईनाथ ने कभी कोई सरकारी पुरस्कार स्वीकार नहीं किए हैं, यहाँ तक की 2009 में उन्होंने तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री को लेने से भी मना कर दिया था, वहीं आंध्र प्रदेश के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार को भी ठुकरा दिया था।  श्री साईनाथ का मानना है कि पत्रकारिता का मूल्यांकन सरकार द्वारा नहीं किया जाना चाहिए और पत्रकारों को उन सरकारों से पुरस्कार स्वीकार नहीं करना चाहिए जिनके बारे में वे लिख रहे हैं या कवर कर रहे हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements