राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह

16 अगस्त 2021, रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोहइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. (कर्नल) एस.के. पाटील ने आज यहां कृषि महाविद्यालयरायपुर में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। डाॅ. पाटील ने इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्रकोरिया के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले में उत्कृष्ट कार्य करेने के लिए प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाण-पत्र कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील ने प्रदान किया।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां कुलपति डाॅ. पाटील के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियोंकृषि वैज्ञानिकों एवं छात्र-छात्राओं ने पौध रोपण किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. प्रभाकर सिंहअधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. जी.के. श्रीवास्तवसंचालक अनुसंधान डाॅ. आर.के. बाजपेयीनिदेशक विस्तार डाॅ. एस.सी. मुखर्जीनिदेशक शिक्षण डाॅ. वी.के. पाण्डेयवित्त नियंत्रक श्री आर.पी.एस. चौहानकृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयरायपुर के अधिष्ठाता डाॅ. एम.पी. त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीकृषि वैज्ञानिकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements