जिला उपार्जन समिति की बैठक में ब्यावरा मंडी सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकी
25 अक्टूबर 2024, राजगढ़: जिला उपार्जन समिति की बैठक में ब्यावरा मंडी सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकी – कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्र्रेट सभागार में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सोयाबीन उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों का निर्धारण व खरीदी केन्द्रों पर सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। प्रबंधक वेयरहाउस से खरीदी केन्द्रों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सोयाबीन खरीदी केन्द्रों एवं स्थान का चयन के पूर्व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर केंद्रों का निर्धारण करें ।
बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि बड़े काश्तकारों का सोयाबीन सत्यापन नोडल अधिकारी घर-घर जाकर करे। कलेक्टर ने सभी मंडी सचिवों को निर्देशित किया कि मण्डी स्तर पर सोयाबीन की खरीदी व्यापारियों की जानकारी और कहां-कहां किस-किस वेयरहाउस में भण्डारित है, उसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रतिदिन देंगे। सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मण्डी सचिव से प्राप्त सोयाबीन की जानकारी पटवारियों से सत्यापन कराते हुए निकासी की अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से लें।
मण्डी सचिव ब्यावरा ने मण्डी स्तर पर खरीदी की गई सोयाबीन की जानकारी प्रति सोमवार नहीं देने पर एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। सभी समितियों एवं वेयरहाउस से नाप तौल का प्रमाण पत्र जारी किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि वेयरहाउस संचालकों द्वारा यदि दो दिन में खरीदी के लिए उपयोग में लाये जा रहे धर्म कांटे का सत्यापन करा कर नाप तौल का प्रमाण पत्र नहीं लिया जाता है, तो उन्हें खरीदी केंद्र नहीं बनाया जाए। साथ ही समितियों में एमपीके/फास्फेटिक उर्वरक के प्रचार-प्रसार हेतु सभी समितियों में इफको द्वारा प्रदान किए गए टीवी एवं पेन ड्राइव के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को जागरूक करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: