राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में दलहन-तिलहन खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया

मूंग-मूंगफली के पेटे 28 हजार 704 किसानों को 420 करोड़ का भुगतान

14 जनवरी 2023,  जयपुर । राजस्थान में दलहन-तिलहन खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया – प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पंजीयन सीमा बढ़ाने से राज्य के 14 जिलों के 108 क्रय केन्द्रों से मूंग के 11 हजार 562 किसान और लाभान्वित होंगे। इन जिलों के किसान 6 जनवरी, 2023 से पंजीयन करा सकेंगे।

श्रीमती गुहा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद के लिए 72250 किसानों ने मूंग के लिए एवं मूंगफली के लिए 22671 किसानों ने पंजीयन कराया है तथा 45057 किसानों से 85231 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिसकी राशि लगभग 661 करोड़ रूपये है तकी खरीद 1013 मीट्रिक टन की जा चुकी है। जिसकी राशि 6 करोड़ अब तक 28 हजार 704 किसानों को 420 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

Advertisement
Advertisement

प्रबंध निदेशक, राजफैड श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने बताया कि मूंग के 3.03 लाख मीट्रिक टन, उड़द के 62508 मीट्रिक टन, मूंगफली के 4.66 लाख मीट्रिक टन एवं सोयाबीन के 3.62 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन खरीद योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को उपलब्ध कराने की दृष्टि से 20 प्रतिशत और पंजीयन सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे स्वीकृत लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत सीमा तक किसान दलहन-तिलहन विक्रय हेतु पंजीयन करा सकेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में कृषि के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने सरकार प्रतिबद्ध : श्री गहलोत

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement