खंडवा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
14 अप्रैल 2025, खंडवा: खंडवा में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न – अपर सचिव सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसएमपीबी, जिला प्रशासन के आदेशानुसार एवं डॉ. अनिल वर्मा, जिला आयुष अधिकारी, के निर्देशन में देवारण्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला आयुष कार्यालय, सभाकक्ष, खंडवा में किया गया।
डॉ. अनिशा चौहान (ए.एम.ओ.) नोडल अधिकारी, खंडवा ब्लाक देवारण्य योजना, जिला खंडवा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री तेजकरण पंवार, उद्यानिकी विभाग आदि द्वारा एक जिला एक औषधीय उत्पाद अंतर्गत सहजन के पौधे की कृषि, उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण खंडवा ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, संग्राहक समूह के प्रतिनिधियों एवं कृषकों को दिया गया। डॉ. रश्मि शुक्ला, खाद्य एवं पोषण वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र खंडवा, द्वारा सहजन के औषधीय गुण एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु फल एवं पत्ती के प्रसंस्करण से उत्पादों का निर्माण आदि की जानकारी प्रदान की गई ।
प्रशिक्षण में वर्तमान में सहजन की खेती करने वाले कृषकों ने अपने अनुभव भी साझा किये। साथ ही स्वयं सहायता समूह एवं एफपीओ द्वारा सहजन की खेती हेतु स्वयं एवं अन्य किसानों को भी प्रेरित करने हेतु बताया गया ।डॉ. अनिशा चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (नोडल अधिकारी) द्वारा सहजन के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: