राज्य कृषि समाचार (State News)

क्या बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान हुआ है तो बता दें सरकार को

01 मार्च 2025, भोपाल: क्या बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान हुआ है तो बता दें सरकार को – हरियाणा के क्षेत्र में बीते दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई थी और इस कारण कई किसानों की फसल खराब हो गई है। इस बात का चिंता सरकार ने की है और सरकार ने ऐसे किसानों से कहा है कि यदि बारिश या ओलावृष्टि के कारण उनकी फसल की क्षति हुई है तो इसकी जानकारी वे सरकार को दे सकते है ताकि निर्णय लेकर उचित मुआवजा दिया जा सके। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी भी कई स्थानों पर बारिश हो रही है।

हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाते हुए राज्य में बारिश और ओला वृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान की सूचना देने के लिए फसल क्षति पोर्टल खोल दिया है। किसान 10 मार्च तक पोर्टल पर फसल क्षति का ब्यौरा दर्ज करा सकते हैं। खासकर जींद जिले के किसान जहां 20 फरवरी को बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति हुई थी।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद के उपायुक्त द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार जिला जींद के गांव आसान, खारकरामजी, चाबरी, नेपेवाला, कोयल, बहादुरपुर और संडील आदि गांव में 20 फरवरी को बेमौसम बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों द्वारा फसल खराबे की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के लिए क्षति पोर्टल खोलने का अनुरोध किया गया। उनके अनुरोध पर सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला जींद के किसान अपनी ख़राब फसल की जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 10 मार्च तक दर्ज कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया है। पहले खराब फसल की गिरदावरी करने वाले पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों पर नुकसान के आकलन में भेदभाव के आरोप लगते रहते थे। किसानों की असल समस्या को समझते हुए वर्तमान सरकार ने ही क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाकर किसानों को यह भी सुविधा दी की वे ख़ुद भी अपनी ख़राब फसल की जानकारी अपलोड कर सकें।

अब किसान इस क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी खराब फसल का ब्यौरा खुद दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए किसान के सत्यापित बैंक खाते में सीधे जमा करवाई जाती है। किसानों के बैंक खाते में सीधे धनराशि जाने से बिचौलिए की भूमिका भी सरकार ने खत्म कर दी है। जिससे पूरा पैसा किसान को मिल जाता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements