राजस्थान: टोंक जिले में बरसात का दौर जारी, सिंचाई विभाग के 30 में से 19 बांध भरे
05 अगस्त 2024, टोंक: राजस्थान: टोंक जिले में बरसात का दौर जारी, सिंचाई विभाग के 30 में से 19 बांध भरे – टोंक जिले में इस मानसून सत्र के औसत बरसात से 6 प्रतिशत बरसात ज्यादा हो चुकी है और जिले में अब तक 642 एमएम बरसात दर्ज की गई है वही पिछले 18 घंटो से जिले में बरसात का दौर जारी है जिसके चलते 120 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है किसानों के लिए सबसे बड़ी राहत भरी खबर यह है कि सिचाई विभाग के अधीन 30 में से 19 बांध भरकर छलक चुके है बाकी 13 बांधो का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ घण्टो में जिले के सभी 30 बांध लबालब हो सकते है वही बीसलपुर बांध से भी राहत की खबर है कि बांध में पिछले 24 घंटो में 46 सेंटीमीटर की आवक होने के साथ ही जलग्रहण क्षेत्रो में तेज बरसात का दौर जारी है l
टोंक जिले के जलसंसाधन विभाग के अधीन आने वाले 30 बांधो में से 19 बांध जिसमे सहोदरा बांध, घारेड़ा सागर,मासी बांध, ढिबरु बांध, चांदसेन बांध,बिडोली बांध, पनवाड़ बांध, ठिकरिया बांध,गलवानीय बांध, किरावल सागर,दूदी सागर,मानसागर बांध सहित 17 बांधो में पानी की चादर चल रही है वही बाकी 13 बांध भी लगातार जारी बरसात के दौर से कभी भी ओवरफ्लो हो सकते है । टोंक में पिछले 24 घंटो में 117 एमएम बरसात जलसंसाधन विभाग के 23 रेनगेज मीटर पर दर्ज हुई है सबसे ज्यादा बरसात नगरफोर्ट में 321 एमएम दर्ज की गई है वही दूनी क्षेत्र में 225 एमएम बरसात दर्ज हुई है साथ ही देवली में 165 एमएम ओर उनियारा में 135 एमएम बरसात दर्ज हुई है मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में तेज बरसात का दौर जारी रह सकता है ।
सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक जैन ने बताया , टोंक जिले में इस मानसून सत्र की औसत से ज्यादा बरसात हो चुकी है ऐसे में जिले के अधिकांश बांध लबालब हो चुके है 28 साल बाद टोरडी सागर ओवरफ्लो हो सकता है वही गलवा बांध भी छलक सकता है पानी वाले क्षेत्रों से जनता के दूर रहने की अपील करते है । टोंक में जारी भारी बरसात के बीच नेशनल हाइवे 52 पर कभी भी सड़क यातायात बाधित हो सकता है मेहंदवास गांव के पास खेतो का पानी भारी बरसात के चलते सड़क तक पंहुच गया है और हाइवे पर वाहन पानी के बीच से गुजर रहे है ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: