राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित

13 सितम्बर 2022, खंडवा: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित – मत्स्य पालन से जुड़े कृषकों तथा मत्स्य पालन करने के इच्छुक खंडवा जिले के व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला खण्डवा द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं ।

सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री ओ.पी. वर्मा ने बताया कि इच्छुक मत्स्य पालक/व्यक्ति मत्स्य विभाग में संपर्क कर विभिन्न योजनाएं जैसे मत्स्य बीज उत्पादन हेतु हैचरी निर्माण, संवर्धन पोंड निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, मत्स्य पालन हेतु इनपुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन, रंगीन मछलियों की रियरिंग एवं ब्रीडिंग ईकाई स्थापना, मत्स्य मार्केटिंग हेतु क्योस्क, मोटरसाईकिल विथ आईस बाक्स, साईकिल विथ आईस बाक्स, रेफ्रीजरेटर व्हीकल, इंसुलेटेड व्हीकल, जलाशय में केज/पेज स्थापना, फिश फीड मिल प्लांट, आईस प्लांट, बायोफ्लोक प्लांट, आर.ए.एस. यूनिट, इत्यादि योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।

इस योजना में सम्मिलित गतिविधियों का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति/मत्स्य समिति/समूह कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग खण्डवा में 30 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं । क्लस्टर आधारित तथा पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर हितग्राहियों के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री वर्मा ने कहा है कि जिला स्तर की समिति के प्रशासकीय अनुमोदन पश्चात ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण खबर: पैक्स को पांच साल में 65 हजार से बढ़ाकर 3 लाख किया जाएगा

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements