राज्य कृषि समाचार (State News)

आईसीएआर महानिदेशक डॉ. जाट राँची पहुँचे; पूर्वी भारत में कृषि सशक्तिकरण हेतु ‘वन टीम-वन टास्क’ कार्यशैली पर बल

11 सितम्बर 2025, भोपाल: आईसीएआर महानिदेशक डॉ. जाट राँची पहुँचे; पूर्वी भारत में कृषि सशक्तिकरण हेतु ‘वन टीम-वन टास्क’ कार्यशैली पर बल – सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक, आईसीएआर डॉ. एम. एल. जाट ने 10 सितंबर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के अनुसंधान केंद्र कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र, राँची का दौरा किया । इस अवसर पर उन्होंने वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए पूर्वी क्षेत्र के प्रत्येक राज्य के लिए समर्पित वैज्ञानिक टीम बनाने पर जोर दिया । उन्होंने “वन टीम, वन टास्क” का मूलमंत्र दिया साथ ही उन्होंने नजदीकी आईसीएआर संस्थानों के साथ साझेदारी में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर शोध और शिक्षा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई।

डॉ. जाट  ने केंद्र में प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इनमें जारी की गई फसल किस्में, ग्राफ्टिंग तकनीक, सौर चालित कृषि यंत्र, औषधीय पौधे और किसानों के लिए उपयोगी विविध तकनीकें शामिल थीं। उन्होंने विशेष रूप से पूर्वी भारत के पहाड़ी और पठारी क्षेत्रों के लिए विकसित क्षेत्र-विशिष्ट समाधानों की सराहना की। इस अवसर पर “स्वर्ण वसुंधरा” सोयाबीन किस्म के वाणिज्यिक उत्पादन हेतु एक एबीआई इनक्यूबीटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

डॉ. जाट  ने रांची जिले के प्रगतिशील किसानों से भी संवाद किया। इस अवसर को यादगार बनाने हेतु उन्होंने केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया |  कार्यक्रम में डॉ. सुजय रक्षित (निदेशक, आईसीएआर-आईआईएबी, रांची), डॉ. विशाल नाथ पांडेय (ओएसडी, आईसीएआर-आईएआरआई, झारखंड), श्री विकास कुमार (निदेशक, सामेती, झारखंड) तथा डॉ. शिवेंद्र कुमार (पूर्व प्रमुख, कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र, राँची) उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास ने महानिदेशक को केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया, जबकि रांची केंद्र के प्रमुख डॉ. अवनि कुमार कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements