राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन में पोषक प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं उपज ? विषय पर वेबिनार आज

09 जून 2023, इंदौर: सोयाबीन में पोषक प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं उपज ? विषय पर वेबिनार आज – कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत  सोयाबीन में पोषक प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं उपज ? विषय पर कृषक जगत और आर एम फॉस्फेट्स एण्ड केमिकल्स प्रा. लि.के संयुक्त तत्वावधान में आज 9 जून शुक्रवार को शाम 4 बजे  वेबिनार का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य वक्तागण  आर एम फॉस्फेट्स एण्ड केमिकल्स प्रा. लि.के श्री सुरेश चौहान, बिजनेस हेड, श्री प्रमोद पांडेय, हेड एग्रोनॉमिस्ट और  श्री प्रमोद गुप्ता, महाप्रबंधक  होंगे। इनके द्वारा सोयाबीन में पोषक प्रबंधन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।  किसान भाई इस वेबिनार में अवश्य शामिल हों।

इस वेबिनार में शामिल होने के लिए कृपया  पंजीकरण  के लिए इस लिंक पर  
https://forms.gle/w7uWewtjEDYPHAXn8

और  जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://us02web.zoom.us/j/84131704913?pwd=SUNhaEsyUjVFdmpyZWlSaUxFaGpQdz09

*जूम ID Passcode*

Meeting ID: 841 3170 4913

Password: 12345

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements