देवास जिले में इस वर्ष हुई उर्वरक की अधिक आपूर्ति
14 दिसंबर 2022, देवास: देवास जिले में इस वर्ष हुई उर्वरक की अधिक आपूर्ति – देवास जिले में उर्वरक की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। आज तक 40700 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है , जो कि इस वर्ष 14 दिसंबर तक लगभग 30253 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया , जो पिछले वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।
उप संचालक कृषि श्री आरपी कनेरिया बताया कि इस वर्ष अभी तक 40700 मीट्रिक टन यूरिया, 10746 मीट्रिक टन डीएपी, 1411 मीट्रिक टन पोटाश, 36000 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट एवं 15600 मीट्रिक टन काम्प्लेक्स उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है। श्री कनेरिया ने बताया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उर्वरक की आपूर्ति जिले में अधिक हुई है एवं किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।
किसान भाईयों से अपील की जाती है कि यूरिया का उपयोग अनुशंसित मात्रा में ही करें एवं शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267.50 रुपए में ही यूरिया क्रय करें। जिले में उर्वरक वितरण में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इस हेतु किसानों को टोकन के माध्यम से नकद विक्रय केन्द्रों एमपी एग्रो, निजी, कृभकों, विपणन समितियों द्वारा उर्वरक वितरण की व्यवस्था की गई है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं में उर्वरकों की मात्रा एवं उनका प्रयोग
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
किसानों को सोयाबीन में खरपतवार प्रबंधन की सलाह दी