राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों की होली जलाई

29 सितंबर 2020, इंदौर। किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों की होली जलाई किसान संगठनों के देशव्यापी भारत बंद को लेकर शुक्रवार को किसान सभा आदिवासी कार्यकर्ताओं ने खेती किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों की होली जलाई और प्रदर्शन किया। इंदौर ग्रामीण अंचल में भी प्रदर्शन किए गए .यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ।

महत्वपूर्ण खबर : सिंगल क्लिक से 1 लाख 75 हजार किसानों को कल्याण निधि जारी

Advertisement
Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे शहर में संयुक्त समाजवादी, किसान सभा और सोशलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीनों अध्यादेशों के रद्द करने को लेकर 1 घंटे तक प्रदर्शन किया.किसान नेता एवं माकपा के जिला इंदौर ग्रामीण सचिव कामरेड अरुण चौहान ने सभा को संबोधित किया और किसानों को तीनों अध्यादेशों के विरोध में जन अभियान चलाने का संकल्प लेकर छात्र नौजवानों को भी संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया .

ग्रामीण अंचल में भी बड़ी संख्या में किसान, मजदूर ,आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया ,जिनका नेतृत्व आदिवासी नेत्री निर्मला मालीवाल, किसान नेता केशर सिंह मालवीय, कैलाश यादव, भूरी बाई, लाल सिंह, जगदीश डाबर, समीर पठान, हीरालाल चौधरी, काशीराम नायक ने किया .इस प्रदर्शन में कैलाश लिंबूदिया, सीएल शेरावत, सोहन लाल शिंदे, रूद्र पाल यादव, कैलाश गोधानिया, एसके दुबे, अजय यादव, जयप्रकाश गोगरी, प्रमोद नामदेव, सफी शेख, भागीरथ कछुआ, आर के मिश्रा, माता प्रसाद मौर्य सहित अन्य साथी कार्यकर्ता शामिल हुए संयुक्त दलों की ओर से आभार प्रदर्शन रामस्वरूप मंत्री ने किया.

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement