राज्य कृषि समाचार (State News)

दमोह में उर्वरक व्यवस्था हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

20 जून 2024, दमोह: दमोह में उर्वरक व्यवस्था हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी – राज्य शासन द्वारा खरीफ 2024 में आज 20 जून से 20 अगस्त 2024 तक उर्वरक गुण नियंत्रण अंतर्गत सघन अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत कृषकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं उर्वरक व्यवस्था हेतु कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला-दमोह में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका हेल्प लाईन नम्बर 62699-04801 है, इस नम्बर पर शिकायत प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्ज  कराई  जा सकेगी ।

कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम हेतु प्रात: 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक सहायक ग्रेड-3  श्री शुभम  बरदिया एवं दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक के लिये सहायक ग्रेड-3 श्री लोकेश सुमन की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने कहा है कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की जानकारी उप संचालक कृषि को प्रस्तुत करेंगे एवं उप संचालक कृषि, तत्काल शिकायत का निराकरण करायेंगे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements