राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के मूँग किसानों के लिए ख़ुशख़बरी

28 जुलाई 2023, भोपाल/हरदा: मध्यप्रदेश के मूँग किसानों के लिए ख़ुशख़बरी – कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार उनके कल्याण के लिए कई निर्णय ले रही है। किसानों के कर्ज ब्याज की माफी के साथ राजस्थान से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में एक ओर किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द की खरीदी अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त 2023 तक करने का निर्णय लिया है मंत्री पटेल ने प्रदेश के किसानों से आह्वान किया कि 7 अगस्त तक आराम से स्लॉट बुक करके अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर सरकार को बेच सकते हैं |

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements