State News (राज्य कृषि समाचार)

नीमच में आर्या योजना में बकरी पालन प्रशिक्षण

Share

09 दिसम्बर 2020, नीमचनीमच में आर्या योजना में बकरी पालन प्रशिक्षण – कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में गत सप्ताह आर्या योजना में ग्रामीण युवाओं हेतु बकरी पालन को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नीमच, जावद, मनासा विकासखण्ड के 35 किसानों एवं ग्रामीण युवकों ने अपना पंजीयन कराया एवं प्रशिक्षण का लाभ लिया। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सी. पी. पचौरी ने बकरी पालन, बकरियों की प्रजातियों, बकरी स्वास्थ्य प्रबंधन आदि की तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। तकनीकी सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. पी. एस. नरूका, वैज्ञानिक ने समूह गठन एवं बाजार से लिंक व्यवस्था के बारे में, डॉ. शिल्पी वर्मा, वैज्ञानिक एवं आर्या नोडल ऑफिसर ने वेल्यु एडिसन के अंतर्गत बकरी के दूध, ऊन आदि के लिए मार्केटिंग की जानकारी दी। डॉ. श्यामसिंह सारंगदेवोत ने बकरी की विभिन्न प्रजातियों एवं उनके पालन हेतु उचित वातावरण में रखरखाव पर, डॉ. जे. पी. सिंह द्वारा जैविक खेती अपनाना एवं केंचुआ पालन, यूको बैंक के श्री प्रवीण इक्का द्वारा पशुपालन पर बैंक से प्राप्त सब्सीडियां एवं ऋण प्राप्त करना एवं जिला पंचायत के एनआरएलएम अधिकारी श्री जयराम द्वारा जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग के डॉ. ए. आर. धाकड़, पशुचिकित्स ने बकरी पालन जैसे बीमारियों का प्रबंधन, रखरखाव आदि पर विस्तार से बताते हुए पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रत्येक व्याख्यान के बाद पाठयक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं बकरी पालन संबंधी आदान केन्द्र की ओर से दिए गए।

महत्वपूर्ण खबर : फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *