राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर – किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी मौसम 2020-21 में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते है। षासन के निर्देष अनुसार बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। किसान भाई निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको/समिति में अपनी फसल का बीमा करा सकते है। फसल बीमा योजना षासन द्वारा स्वैछिक की गई है, जो किसान भाई इस बीमा योजना से बाहर होना चाहते है, वह बीमा की निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से एक सप्ताह पूर्व संबंधित बैंक/समिति में निर्धारित आवेदन पत्र देकर योजना से बाहर हो सकते है। रबी मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्केल ऑफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा एवं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते है। ऋणी कृषको का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जावेगा। रबी मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित एवं चना फसलों को अधिसूचित किया गया है। रबी गेहूं फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 600 रू. एवं चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 465 रू. प्रीमियम किसानों को देय होगा। अतः किसान भाईयो से अनुरोध है कि जो किसान अपनी फसलों का बीमा कराना चाहते है, वे 31 दिसंबर तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा कराये।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement