शाजापुर में दो दिवसीय अंतः सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित
11 सितम्बर 2024, शाजापुर: शाजापुर में दो दिवसीय अंतः सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर में गत दिनों ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का दो दिवसीय अतः सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 30 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉ.जी.आर. अम्बावतिया, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.एस.एस. धाकड, डॉ. गायत्री वर्मा, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. डीके तिवारी, श्री रत्नेश विश्वकर्मा, कृ. निकिता नंद, श्री गंगाराम राठौर उपस्थित थे।
तकनीकी सत्र में डॉ. अम्बावतिया ने खरीफ में फसल विविधीकरण एवं औषधीय फसलें की उन्नत तकनीकी के साथ ही खरीफ फसलों के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। डॉ. धाकड़ ने खरीफ मौसम में प्रयोग होने वाले उन्नत कृषि यंत्र, भूमि एवं जल संरक्षण के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. वर्मा ने मशरूम उत्पादन तकनीक, मोटे अनाज का महत्व एवं प्रसंस्करण पर प्रकाश डाला एवं अपने भोजन में इन्हें शामिल करने की सलाह दी। डॉ. तिवारी ने प्राकृतिक खेती के महत्व एवं उपयोगिता, खरीफ फसलों के प्रमुख किस्में, सोयाबीन उत्पादन तकनीक पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री विश्वकर्मा द्वारा कृषि में सूचना तकनीकी का महत्व एवं प्रभाव के साथ, कृषकों के लिए उपयोगी विभिन्न एप एवं वेबसाइटों के साथ साइबर सुरक्षा विषय पर तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सिंह ने खरीफ फसलों एकीकृत कीट प्रबंधन के साथ खरीफ प्याज उत्पादन तकनीक की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कृषि विस्तार के विभिन्न सिद्धांतों की उपयोगिता, क्षेत्र में उपयोग करने एवं व्यावहारिक उपयोग की सलाह दी। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. गायत्री वर्मा रावल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: