राज्य कृषि समाचार (State News)

अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़

15 जून 2023, बड़वानी: अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ – जिला निरीक्षण दल बड़वानी द्वारा विकासखण्ड बड़वानी के ग्राम सजवानी, लोनसरा रोड़ स्थित चासीराम पिता छोगालाल मालवीय के गोदाम पर छापा मारा गया। छापे के दौरान घासीराम पिता छोगालाल मालवीय से पूछताछ की गई । पूछताछ में उक्त गोदाम मेसर्स वेलसन  फार्मर  फर्टिलाइजर प्रायवेट लिमिटेड द्वितीय तल, राधा स्वामी काम्पलेक्स, नियर जायडेक्स हॉस्पिटल लंबेल रोड़ आनन्द ,गुजरात के प्रतिनिधि को किराये पर दिया जाना बताया गया। मौके पर उपस्थित सेल्स मैनेजर संजय  पडियार  पिता महेन्द्र निवासी भेटासी जिला आनंद (गुजरात) से उर्वरक विक्रय से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं दिये गये।

 गोदाम  में निम्न उर्वरक भण्डारित पाये गये, प्रोम (एनपीके बलवान) 70 बेग, ऑर्गेनिक मेन्योर (सम्राट फॉस) बेच नं. 005, 78 बेग, पोटाश डीराईवड फ्रॉम मोलासेस 34 बेग, एक्टिव झाईम न्यूल 25 बेग, प्लांट ग्रोथ इन्हेंसर 18 बेग, वेलसन टोटल न्यूट्रीकीट-10 बेग, सुपर पोटेशियम इयूमेट 98 34 बेग, नर्मदा पावर न्यूट्रीकीट 10 बैग, बायो ऑर्गेनिक एक्टीवेटर 9 नग, इस प्रकार कुल 288 बेग, लीटर, किलो अवैध भण्डारण करना पाया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 3 ,32 ,915 रूपये है। उर्वरक निरीक्षक द्वारा उक्त अवैध रूप से भण्डारित उर्वरक को मौके पर ही  जब्त कर गोदाम सील किया गया। 

Advertisement
Advertisement

उक्त प्रकरण में जयेश  पिता दिलीप भाई कोलचा निवासी पानवड तहसील कमान्ट जिला छोटा उदयपुर गुजरात एवं संजय  पडियार  पिता महेन्द्र निवासी भेटासी जिला आनंद गुजरात के विरुद्ध पुलिस थाना बड़वानी  में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement