नटेरन ब्लॉक में अवैध उर्वरक भण्डारण पर एफआईआर दर्ज
11 नवंबर 2024, विदिशा: नटेरन ब्लॉक में अवैध उर्वरक भण्डारण पर एफआईआर दर्ज – कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले में कहीं भी अवैध खाद का क्रय, विक्रय व भण्डारण ना हो कि सतत मानिटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी के तहत गत दिवस नटेरन के सांगुल ग्राम में अवैध उर्वरक भण्डारण पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया है।
उप संचालक (कृषि ) श्री केएस खपडिया ने बताया कि नटेरन विकासखंड के ग्राम सांगुल में अवैध उर्वरक भण्डारण की शिकायत प्राप्त होेने पर जिला स्तरीय जल द्वारा ग्राम सांगुल के राकेश जैन पिता श्री गुलाबचंद जैन के निवास पर अवैध उर्वरक भण्डारित पाए जाने पर दल द्वारा बगैर उर्वरक लाइसेंस के अवैध रूप से डीएपी एवं यूरिया उर्वरक का क्रय विक्रय पाए जाने के फलस्वरूप श्री राकेश जैन के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम व उर्वरक नियंत्रण आदेश के परिपालन में थाना शमशाबाद में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: