राज्य कृषि समाचार (State News)

गाडरवारा में किसानों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

13 जून 2025, इंदौर: गाडरवारा में किसानों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन – मप्र सरकार द्वारा जायद  मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदने के फैसले से प्रदेश  के किसान आक्रोशित हैं और वे इसका विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले के मूंग उत्पादक किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेतृत्व में  किसान अर्धनग्न  होकर नारे लगाते हुए घुटनों के बल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा  मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  किसानों का कहना था कि हर वर्ष जायद मूंग को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता रहा है , लेकिन इस वर्ष नहीं खरीदा जा रहा है।  इस वर्ष जायद मूंग के लिए न तो पंजीयन हुए , न  ही गिरदावरी हुई।  इस कारण किसानों को मज़बूरी में मंडी में व्यापारियों को मूंग बेचना पड़ रहा है , जहां किसानों को  छः  हज़ार से साढ़े सात हज़ार रु / क्विंटल का भाव मिल रहा है , जबकि सरकार द्वारा एमएसपी पर जायद मूंग  का समर्थन मूल्य 8768 रु /क्विंटल घोषित किया गया है। इससे किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements