दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह
श्री ठेंगड़ी व्यक्ति नहीं विचारक थे – श्री सबनीस
1 दिसम्बर 2020, इंदौरl दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह – गत दिनों इंदौर के माई मंगेशकर सभा गृह में दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह आयोजित किया गया , जिसके मुख्य वक्ता रा.स्व.सं के वरिष्ठ प्रचारक और अ.भा. ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर राव सबनीस थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने की l श्री सबनीस ने अपने उद्बोधन में श्री ठेंगड़ी को व्यक्ति नहीं विचारक बताया , वहीं श्रीमती महाजन ने कृषि स्नातकों से गांवों में जाकर किसानों को खेती की बारीकियां बताने का आह्वान किया l
श्री दिनकर राव सबनीस ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी व्यक्ति नहीं विचारक थे l वे प्रखर वक्ता होने के साथ ही युगदृष्टा , कुशल संगठक और भविष्यवक्ता भी थे l वे भारतीय मजदूर संघ,अ.भा. ग्राहक पंचायत , स्वदेशी जागरण मंच सहित 11 संगठनों के संस्थापक थे l सहज -सरल व्यक्तित्व के धनी श्री ठेंगड़ी में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा बिलकुल भी नहीं थी l वे जैविक कृषि के प्रबल पक्षधर थे और उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था l श्री सबनीस ने श्री ठेंगड़ी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख कर उनके भविष्यवक्ता होने के उदाहरण भी पेश किए l
श्रीमती सुमित्रा महाजन ने अपने उद्बोधन में कृषि शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से आह्वान किया कि कृषि शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी करने के बजाय गांवों में जाकर किसानों को आधुनिक खेती की बारीकियां सिखाएं , ताकि उत्पादन भी बढ़े और गांव भी अधिक उन्नत और सक्षम हो l आपने मालवी गेहूं की अनुपलब्धता का जिक्र कर कहा कि अब किसान अधिक उत्पादन के लिए संकरित बीज और रासायनिक उर्वरकों को प्राथमिकता देते हैं , इससे खेती नष्ट हो रही है l जबकि जैविक खेती हमारे स्वास्थ्य और प्रकृति की उर्वरा शक्ति में संतुलन बनाए रखती है l आपने गांवों के तालाबों का गहरीकरण कर उसकी मिट्टी खेतो में डालने का सुझाव दिया l इससे तालाबों का जल स्तर और खेतों में उत्पादन बढ़ेगा l किसान गांवों में कृषि आधारित उद्योग लगाएं l
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का आयोजन भा.कि.सं.मालवा प्रान्त, भारतीय मजदूर संघ,अ. भा. ग्राहक पंचायत ,अभाविप ,स्वदेशी जागरण मंच , लघु उद्योग भारती और संस्कार भारती ने साथ मिलकर किया l भा.कि.सं के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी ने कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को सीमित करने की जानकारी देते हुए कहा कि श्री ठेंगड़ी के कार्यों पर एक पुस्तिका प्रकाशित की गई है , जिसे प्रदेश के सभी गांवों में वितरित किया गया l इस अवसर पर कृषकों , गौ पालकों और संस्थाओं का सम्मान किया गया l इस आयोजन में श्री मेघराज जैन (पूर्व राज्य सभा सदस्य ) और गौ संवर्धन बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य श्री हुकुम चंद सांवला विशेष रूप से उपस्थित थे l अतिथि स्वागत श्री दिलीप पाटीदार,श्री नारायण यादव,श्री नरेश कोठारी और श्री सुनील राठौर ने किया l कार्यक्रम का संचालन भा.कि. सं .के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण ने किया l आभार मालवा प्रान्त के अध्यक्ष श्री कमल आंजना ने माना l
महत्वपूर्ण खबर : डॉ. मिश्र ने निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया