राज्य कृषि समाचार (State News)

26 नवंबर को किसानों द्वारा किया जाएगा धरना प्रदर्शन  

25 नवंबर 2024, इंदौर: 26 नवंबर को किसानों द्वारा किया जाएगा धरना प्रदर्शन – केंद्रीय श्रम संगठनों की संयुक्त अभियान समिति और संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठनों के आवाहन पर  26 नवंबर को संभाग आयुक्त कार्यालय पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 तक  धरना और ज्ञापन दिया जाएगा।

ज्ञापन में न्यूनतम समर्थन मूल्य, सबको रोजगार, कर्ज मुक्ति, 4 श्रम संहिताओं की वापसी, निजीकरण का खात्मा, महंगाई पर रोक, अहिल्या पथ योजना रद्द करने, सोयाबीन 8000रू में खरीदी करने,186 किसानो का बकाया भुगतान करने आदि की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि पूरे भारत के मजदूर और किसान 26 नवंबर 2024 को अपनी मांगों के तत्काल समाधान को लेकर देश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे। चार साल पहले इसी दिन तीन काले कृषि कानूनों और चार श्रम संहिताओं के खिलाफ मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल के साथ समन्वय बनाकर किसानों के महान संघर्ष की शुरुआत की गई थी। 26 नवम्बर इस महान संघर्ष की चौथी वर्षगांठ के महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करता है।  संयुक्त किसान मोर्चे के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, अरुण चौहान, शैलेंद्र पटेल ,चंदन सिंह बडवाया और ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच के श्याम सुंदर यादव, कैलाश लिंबोदिया ,रुद्रपाल यादव, सोहनलाल शिंदे, हरिओम सूर्यवंशी आदि ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर सरकार की जन्म विरोधी किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ इंदौर में भी जोरदार विरोध कार्यवाही की जाएगी दोपहर 12:00 बजे पूरे जिले के किसान और मजदूर संभाग आयुक्त कार्यालय पर इकट्ठा होंगे और केंद्रीय मांगों की अतिरिक्त स्थानीय मांग को लेकर भी धरना प्रदर्शन करेंगे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements