ऑनलाइन पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे किसान- उप संचालक कृषि श्योपुर
06 जून 2024, श्योपुरकलां: ऑनलाइन पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे किसान- उप संचालक कृषि श्योपुर – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
उप संचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि नये निर्देशों के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन एवं सुरक्षा न्यूट्रिसीरिल (प्रदर्शन, बीज वितरण, माईक्रोन्यूट्रियेंट-एसएसपी, जैव उर्वरक, कीटनाशक, बीसी साइट), एनएमईओ तिलहन (प्रदर्शन, बीज वितरण, माइक्रो न्यूट्रिएंट- एसएसपी, जैव उर्वरक, कीटनाशक, बीसीसाइट), पीकेव्हीवाय योजना आदि में लाभ लेने के लिए एमपी किसान एप या https://kisan.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं ।
कृषि विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजना का पंजीयन पोर्टल, मोबाइल द्वारा मोबाइल एप पर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने-अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं ।