राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के किसान अब भेड़ पालन कर के मालामाल बनेंगे

16 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान के किसान अब भेड़ पालन कर के मालामाल बनेंगे- राजस्थान के किसान अब भेड़ पालन कर के मालामाल बनेंगे. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान में 6 दुंबा भेड़ें लाई गई हैं. यह दुनिया की सबसे महंगी भेड़ों में से एक मानी जाती है. यहां वैज्ञानिक यह रिसर्च करेंगे कि क्या यह राजस्थान के गर्म और शुष्क मौसम में ढल सकती है या नहीं. अगर यह रिसर्च सफल रही तो भेड़ पालन राजस्थान के पशुपालकों के लिए अधिक धन कमाने का बड़ा जरिया बन सकता है.

Advertisement1
Advertisement

राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान की मदद से दुंबा भेड़ पर रिसर्च शुरू की गई है. इस नस्ल की भेड़ तेजी से वजन बढ़ाने और अधिक मांस उत्पादन के लिए जानी जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह परियोजना किसानों की आय को दोगुना कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल समन्वित कृषि प्रणाली के अंतर्गत भेड़ पालन की इकाई की शुरुआत की गई है. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, दुंबा भेड़ पर रिसर्च कर रही है. यह कार्य स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में चल रहा है. जिनमें 5 मादा और 1 नर भेड़ शामिल है. दुंबा भेड़ पालन से किसानों को साधारण भेड़ पालन से कही ज्यादा मुनाफा होता है. देसी भेड़ पर जितना व्यय होता है उतना ही दुंबा भेड़ पर भी खर्च आता है, लेकिन इससे मिलने वाला मुनाफा कही ज्यादा है. इस शुष्क इलाके में भेड़ के सर्वाइव करने की संभावनाएं है. आगामी वर्षों में 50 से ज्यादा दुंबा भेड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी और फिर इन्हें किसानों को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. बीकानेर में अब इस भेड़ पर काम शुरू होगा और दुंबा भेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी फिर उन किसानों और पशुपालकों को यह दुंबा नस्ल की भेड़ से मुनाफा प्राप्त करने के लिए दी जाएगी, जो अच्छा काम करना चाहते है. जिससे शुष्क इलाके में कम खर्च करके ज्यादा मुनाफा पा सके. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साधारण भेड़ की तुलना में इस नस्ल की भेड़ की ग्रोथ अच्छे से होती है. देशी भेड़ के बच्चे का वजन जहां 2-3 किलो होता है वहीं दुंबा भेड़ का वजन 5-6 किलो होता है. देशी भेड़ की तुलना में दुंबा भेड़ का वजन ज्यादा होता है. इसके अलावा वयस्क देशी भेड़ का वजन 30-35 किलो होता है, जबकि दुंबा भेड़ का वजन 50- 60 तक पहुंचता है. नर दुंबा भेड़ का वजन तो एक क्विंटल तक हो सकता है. दुंबा भेड़ साधारण भेड़ से अलग इसलिए है क्योंकि दुंबा भेड़ की पूछ नहीं होती और इसकी त्वचा काफी बड़ी और लटकी हुई होती है. इस भेड़ के पीछे दुंब जैसा होता है इसी कारण इसे दुंबा भेड़ कहते है. दुंबा भेड़ का जीवनकाल 12 से 15 साल का होता है.

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement