कृषक अध्ययन भ्रमण दल को रवाना किया
28 जनवरी 2025, शाजापुर: कृषक अध्ययन भ्रमण दल को रवाना किया – कृषि विभाग शाजापुर द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजनान्तर्गत विकासखण्ड-शाजापुर से कृषक दल अध्ययन 5 दिवसीय भ्रमण के लिए महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ। दल वाहन को विधायक श्री अरुण भीमावद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कृषकों को सम्मानित कर शासन की कृषकों के कल्याण की शासन की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया।
यह दल कृषक उन्नत कृषि तकनीक एवं विधाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे । यह भ्रमण दल महाराष्ट्र के धुले में कृषि विज्ञान केंद्र, नासिक में प्याज अनुसंधान केंद्र राहुरी में कृषि विद्या पीठ एवं जलगांव में जैन इरीगेशन एवं टिश्यु कल्चर संस्थान का भ्रमण एवं फील्ड विजिट कर कृषि के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों एवं नवीन विकसित तकनीकों का ज्ञान अर्जित करेंगे तथा इन्हें अपने क्षेत्र में अपनाकर कृषि को समृद्ध करेंगे। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री आर.एस. चौहान, श्री डीआर मालवीय, श्री प्रेम नारायण श्री मारत सिंह, श्री आशुतोष साहू कृषि विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: