केवीके में किसान ले रहे माली बनने का प्रशिक्षण
13 मई 2023, ग्वालियर: केवीके में किसान ले रहे माली बनने का प्रशिक्षण – राजमाता विजयराज कृषि विश्व विद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में भारत सरकार द्वारा गार्डन कीपर (माली) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा हैं। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 18 मई तक आयोजित किया जा रहा हैं।
बुधवार को प्रशिक्षणार्थियों को कंपू स्थित बोनसाई नर्सरी और झांसी चौराहे पर वन विभाग की तपोवन नर्सरी का भ्रमण कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. आरएस कुशवाह के अलावा वैज्ञानिक किसानों को ट्रनिंग दे रहे हैं। इनके अलावा एक्सपर्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में विषय में गार्डन कीपर को लेकर जानकारी दे रहे हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )