गांधी हॉल में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन
04 फ़रवरी 2025, इंदौर: गांधी हॉल में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन – मालवा रोज सोसायटी के तत्वावधान में 01 एवं 02 फरवरी को गांधी हॉल में 37वीं गुलाब प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में 350 से अधिक प्रजातियों के लगभग तीन हजार गुलाब प्रदर्शित किये गये। गुलाब प्रदर्शनी में संस्था माहसी, एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज इन्दौर के उद्यान के गुलाब को प्रतिष्ठित ’’क्वीन ऑफ़ द शो’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुलाब उद्यान को संस्थागत उद्यान श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में दो प्रथम पुरस्कार, चार द्वितीय पुरस्कार और चार सांत्वना पुरस्कार मिलाकर संस्था को कुल 10 पुरस्कार प्राप्त हुए।
उक्त पुरस्कार इंडियन रोज फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती संयोगिता धनवते, डॉ. डी.के. तनेजा, श्री ब्रजेश सारस्वत, अध्यक्ष, मालवा रोज सोसायटी एवं डॉ. अरुण सराफ, सचिव, मालवा रोज सोसायटी द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये गये। डॉ. प्रीति तनेजा, पूर्व विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर एवं माहसी की अनुसंधान समिति की प्रमुख प्राचार्य डॉ. रामहरि मीणा, उप-निदेशक एवं प्रशासकीय अधिकारी श्री हेमंत कुमार शुक्ला, उद्यान प्रभारी डॉ. नीरज सिंह एवं उद्यान माली श्री रामकुमार यादव ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये।
डॉ. डी.के. तनेजा, पूर्व अधिष्ठाता, महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर एवं संस्थापक निदेशक माहसी ने मालवा रोज सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए गुलाबों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शहर की गुलाब प्रेमी जनता की सक्रियता एवं उत्साह की प्रशंसा की। मालवा रोज सोसायटी के अध्यक्ष श्री ब्रजेश सारस्वत ने डॉ. डी.के. तनेजा की सोसायटी के प्रति किये गये कार्यों एवं योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
संस्था माहसी का गुलाब उद्यान शहर का प्रमुख उद्यान है, जिसमें 100 से अधिक प्रजातियों के गुलाब डॉ. प्रीति तनेजा के मार्गदर्शन एवं देखरेख में लगाये गये हैं जो छात्रों को शिक्षण के साथ-साथ प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने में सहयोग प्रदान करते हैं। आज की व्यस्ततम जीवनशैली में मानसिक शांति प्राप्त करने के साथ-साथ उत्साहवर्धन के लिए प्रकृति के साथ कुछ पल बिताना अति आवश्यक है, ऐसे में शहर में गुलाबों के प्रति लगाव बढ़ रहा है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष भी संस्था माहसी को गुलाब प्रदर्शनी में संस्थागत गुलाब उद्यान पुरस्कार एवं अन्य अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: