राज्य कृषि समाचार (State News)

उर्वरक विक्रय केंद्रों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था के निर्देश

इंदौर। उर्वरक विक्रय केंद्रों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था के निर्देश संचालक , किसान कल्याण तथा कृषि विकास , म.प्र. भोपाल ने प्रदेश के सभी उर्वरक केंद्रों पर उर्वरकों के विक्रय के लिए डिजिटल /कैशलेस भुगतान व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसान उर्वरक क्रय का भुगतान डिजिटल माध्यम से कर सकें.

महत्वपूर्ण खबर : PMKSY – किसान संपदा योजना में 208 करोड़ के 27 कोल्ड चेन प्रोजेक्ट मंजूर

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ,नई दिल्ली के उर्वरक विभाग ने जुलाई में एक पत्र जारी कर देश के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान पर उनके बैंक खाते से सम्बद्ध यूपीआई क्यों.आर. कोड वाले वैकल्पिक मोबाइल एप्लिकेशन जैसे पेटीएम ,जी-पे ,फोन पे , भीम आदि के प्रयोग की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराने तथा क्यू.आर .कोड को अपने काउंटर पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.इस बारे में म.प्र. कृषि आदान विक्रेता संघ, भोपाल ने भी उर्वरक विक्रेताओं से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठान पर तत्काल यूपीआई क्यू.आर. कोड किसी भी बैंक से सम्बद्ध करके उसे प्रदर्शित करें तथा उसकी फोटो अपनी दुकान के नांम सहित जिला उर्वरक निरीक्षक को मोबाईल पर वाट्सएप करें ,ताकि उक्त सूची को अद्यतन कर राज्य सरकार को सूचना भेजी जा सके.

Advertisements