पराली प्रबंधन से पर्यावरण का बचाव और इनकम भी कर रहे यहां के किसान
22 फ़रवरी 2025, भोपाल: पराली प्रबंधन से पर्यावरण का बचाव और इनकम भी कर रहे यहां के किसान – अक्सर यह देखने में आता है कि पराली जलाने से संबंधित क्षेत्रों में प्रदूषण फैलता है और संबंधित राज्यों की सरकारों द्वारा पराली जलाने पर प्रतिबंध भी लगाया जाता है लेकिन बिहार राज्य के बिक्रमगंज क्षेत्र के किसानों द्वारा न केवल पराली का प्रबंधन किया जाकर पर्यावरण का बचाव किया जा रहा है वहीं अतिरिक्त इनकम भी इन किसानों द्वारा की जा रही है। पराली प्रबंधन करने वाले किसानों की तारीफ राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने भी की है। मुख्यमंत्री बीते दिनों बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां खुर्द पहुंचे थे।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां खुर्द पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वे यहां इंटीग्रेटेड फार्मिंग और उत्कर्ष बायो फ्यूल प्लांट को देखे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी आए थे। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्री ने यहां समेकित कृषि प्रणाली और केवीके बिक्रमगंज, कृषि विभाग की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टॉलों को देखा।
नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में जिले में लगाई सौगातों की झड़ी लगा दी। इसके तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी परिसर से जिला के लिए 1378.45 करोड़ रुपये की कुल 1220 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। चेनारी प्रखंड में 4973.33 लाख रुपये की लागत से करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब, ग्राम बादलगढ़ में 271.16 लाख रुपये की लागत से बोट हाउस व 1489.33 लाख रुपये की लागत से भलुनी धाम इको पार्क योजना का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।
अधिकारियों ने साइट प्लान और मॉडल के माध्यम से इन योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। दुर्गावती इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हाट एयर बैलून तथा आदिवासी जनजाति विकास समिति द्वारा साल के पत्तों से दोना एवं प्लेट निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ किया। महुआ आधारित मिठाई निर्माण प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस क्रम में जिले के विकास पर आधारित लघु वृत्तचित्र रोहतास ट्रांसफारमेशन जर्नी प्रदर्शित की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: