अप्रमाणित बीज बेचने की शिकायत पर दुकान को किया सील
19 जून 2021, इंदौर । अप्रमाणित बीज बेचने की शिकायत पर दुकान को किया सील – श्री त्रिलोक चंद्र वास्कले, उप संचालक उद्यानिकी, इंदौर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मेसर्स विपुल सीड्स एजेंसी वेयर हॉउस रोड़ ,गोयल मार्केट, इंदौर के विरूद्ध अवैधानिक तरीके से बिना प्रमाणीकरण के प्याज का बीज विक्रय किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के दल ने जांच की। जांच के दौरान संबंधित दुकान बंद पाई गई तथा इस फर्म के प्रोपाइटर से जानकारी दूरभाष पर ली गई, तो उन्होंने बताया कि गत दो वर्ष से उन्होंने दुकान बंद कर दी है तथा उनके द्वारा बीज विक्रय का व्यवसाय नहीं किया जा रहा है।
उद्यानिकी विभाग के दल द्वारा विपुल सीड्स एजेंसी, वेयर हॉउस रोड़ ,गोयल मार्केट, इंदौर की दुकान को सील किया गया। श्री वास्कले ने किसानों से अपील की है कि वे विपुल सीड्स एजेंसी, वेयर हॉउस रोड़ गोयल मार्केट, इंदौर से प्याज का बीज ना खरीदें। बल्कि मध्यप्रदेश शासन से अनुशंसित प्रमाणीकृत प्याज के बीज ही खरीदें।
बीज व्यापार – सील की ढील क्यों ?