राज्य कृषि समाचार (State News)

भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी

01 जुलाई 2025, इंदौर: भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले  24 घंटों  के दौरान,  मध्यप्रदेश  के शहडोल संभाग  के जिलों में  कुछ स्थानों  पर; भोपाल, इंदौर,  उज्जैन ,  ग्वालियर , रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर;  नर्मदापुरम ,चंबल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम  मुख्यतः शुष्क रहा ।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े  (मि मी में ) – मुरैना 205.0, बादामलहेरा 160.0, ओरछा 155.0, बिजावर 152.2,  ग्वालियर  104.6,  हर्राई  99.6, पलेरा 90.0, घाटीगांव 82.2, छतरपुर 80.8, बनखेड़ी 80.6, गाडरवारा 75.0,पृथ्वीपुर 75.0, बैराड़ 75.0, बलदेवगढ़ 75.0, मोहनगढ़ 70.0, हनुमना 67.3, अंबाह 67.0, अलीपुर 66.0, लिधौरा 64.0, खातेगांव 63.0, चितरंगी  62.3, कै लाश 62.0,निवाड़ी 61.0, मऊ 60.0, बेगमगंज 58.3,मझौली 55.0, रौन 53.0, मिहोना 52.0, खरगापुर 52.0, नरवर 51.0, चिनोर 49.3, बरहाई 49.2, भिंड  48.0, करेली 48.0, लवकु शनगर 46.0, वि जयपुर 46.0, जतारा 46.0, बरेली 45.6, सौसर 45.0, नरसिंहपुर  44.0, डबरा 43.1, भि तरवार 42.2, छिंदवाड़ा 41.2, राणापुर 41.1, गोरमी 41.0, लहार 39.0,  भेंदर   36.0, रावटी 36.0, बड़ागांव धसान 36.0, करेरा 35.1, अमरवाड़ा 35.0,  दतिया  35.0, शिवपुरी35.0, नईगढ़ी 34.0, सि वनी 34.0, पोहरी 34.0, बालाघाट 33.8, घंसौर 33.0, उमरेठ 32.8, कि रनापुर 32.2, बुधनी 32.0,  जुन्नार देव 31.8, तिमया 31.0, गोहद 30.0, कसरावद 30.0, पोरसा 30.0, पवई30.0, पिपरिया  29.2,  घोड़ा डोंगरी  29.0, टीकमगढ़ 29.0, बड़नगर 28.0,  नर्मदा पुरम 27.7, रहटगाँव 27.4, हट्टा  26.6, टि मरनी 26.2, पचमढ़ी 26.0, बाजना 26.0, गुलाना 26.0, मंडला 25.2, माड़ा 25.2, सिवनीमालवा 25.0, गौहरगंज 25.० और  गैरतगंज में 25.0. मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। मुरैना में अत्यधिक बारिश हुई , जबकि छतरपुर और निवाड़ी में अति भारी तथा छिंद वाड़ा, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, रीवा, ग्वालियर,  नर्मदापुरम और  शिवपुरी जिले में भारी बारिश हुई।

Advertisement
Advertisement

मौसमी परिस्थितियां –  पश्चिम  बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और उससे सटे उत्तरी ओडिशा  पर बना कम दबाव का  क्षेत्र  आज 0830 बजे भारतीय समयानुसार झारखंड और उसके आसपास के इलाकों पर स्थित है।  समुद्र  तल पर मानसून  ट्रफ श्री गंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड और उसके आसपास के इलाकों पर कम दबाव के क्षेत्र के साथ बना हुआ है। एक ट्रफ उत्तर -पश्चिम   उत्तर प्रदेश  से झारखंड और उसके निकटवर्ती इलाकों पर बने कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण तक है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने भिंड , मुरैना और निवाड़ी जिलों में कहीं -कहीं अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट , विदिशा , राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शि वपुरी, ग्वालियर , दतिया , श्योपुरकला, कटनी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट तथा रायसेन, सिहोर,  नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, उज्जैन , देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , डिंडोरी , छिंद वाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना , सागर और पांढुर्ना जिलों में भारी वर्षा येलो अलर्ट जारी किया गया है।  इन जिलों में झंझावात , वज्रपात और झोंकेदार हवाएं भि चलेंगी।  प्रदेश के अन्य जिलों में वर्षा होगी  या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।’

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement