राज्य कृषि समाचार (State News)

आरएईओ-एसएडीओ भर्ती परीक्षा 2020 की जांच जारी

शासन का स्पष्टीकरण

15 मार्च 2021, भोपाल । आरएईओ-एसएडीओ भर्ती परीक्षा 2020 की जांच जारी – प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कृषि विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 791 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 72 इस प्रकार कुल 863 पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 एवं 11 फरवरी 2021 को कुल तीन पालियों में किया गया था। उक्त परीक्षा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए 19971 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के लिए 8132 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। हाल में जानकारी में आया कि परीक्षा में एक केन्द्र विशेष के परीक्षार्थियों को अधिक अंक मिले हैं। इस संबंध में शासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

वर्तमान में उक्त परीक्षा हेतु विषय-विशेषज्ञों की कुंजी समिति की बैठक एवं नार्मलाइजेशन प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है, इसके पश्चात ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। समाचार-पत्रों में उल्लेख हो रहा है कि पी.ई.बी. द्वारा परीक्षाओं का संचालन अन्य राज्यों में ब्लैकलिस्टेड एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है। शासन के अनुसार पी.ई.बी. द्वारा अनुबंधित परीक्षा संचालन एजेंसी एवं प्रश्न-पत्र निर्माण एजेंसी का चयन पूर्णत: पारदर्शी टेण्डर प्रक्रिया के तहत किया गया जिसमें एजेंसियों द्वारा ब्लैकलिस्ट नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया है। 17 फरवरी 2021 के उपरांत किसी एक विशेष क्षेत्र के अभ्यर्थियों को अधिक अंक प्राप्त होने के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। संपूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया तथा डाटा ट्रांसफर की प्रणालियों का भी परीक्षण किया जा रहा है। जाँच प्रतिवेदन प्राप्ति के उपरांत ही पी.ई.बी. द्वारा परीक्षा परिणाम घोषणा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

जीएम सरसों पर रस्साकशी

Advertisements
Advertisement5
Advertisement