कृषि विभाग में आरएईओ-एसएडीओ के 863 पदों की भर्ती परीक्षा 10 फरवरी से
04 नवम्बर 2020, भोपाल। कृषि विभाग में आरएईओ-एसएडीओ के 863 पदों की भर्ती परीक्षा 10 फरवरी से – म.प्र. कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10 से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभागीय नियम, परीक्षा संचालन के सम्बंध में पुस्तिका का प्रकाशन 5 नवम्बर 2020 को, ऑनलाईन आवेदन 10 से 24 नवम्बर 2020 के मध्य एवं आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए कुल पद 863 हैं तथा सभी तिथियां संभावित हैं इसमें परिवर्तन किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण खबर : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पुरस्कार वितरित