राज्य कृषि समाचार (State News)

सिवनी में कृषकों की भुगतान समस्या का हुआ समाधान

31 मई 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): सिवनी में कृषकों की भुगतान समस्या का हुआ समाधान – पांढुर्ना विकास खंड के ग्राम सिवनी में सर्वर की समस्या के कारण किसानों का जमा पैसा नहीं निकल पाने से वे परेशान हो रहे थे। लेकिन अब समस्या का समाधान हो गया है और किसानों को भुगतान भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम सिवनी में  जिला सहकारी बैंक की शाखा है।  इस बैंक में 11 से अधिक गांवों के किसानों के खाते हैं। खरीफ की तैयारी के लिए जब किसान अपनी जमा राशि निकालने यहां पहुंचे तो दो दिन तक तकनीकी समस्या के कारण उन्हें भुगतान नहीं  हुआ तो वे आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। किसानों का कहना था कि खरीफ की तैयारी के लिए उन्हें तुरंत नकद की ज़रूरत है , लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है। तकनीकी समस्या का समाधान होने के बाद बुधवार से किसानों को भुगतान किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला सहकारी बैंक शाखा सिवनी के प्रबंधक श्री नीलेश भांगे ने कृषक जगत को बताया कि दो दिन सर्वर की समस्या होने के कारण किसानों को भुगतान नहीं हो पाया था। शनिवार -रविवार को बैंक की छुट्टी होने से  सर्वर बंद  होने का पता नहीं लग पाया था। अब समस्या का समाधान हो गया है और बुधवार से किसानों को भुगतान भी किया जा रहा है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements