आशंका के चलते मंडी में बढ़ी आवक, नहीं लगेगा लॉकडाउन
26 नवम्बर 2020, इंदौर। आशंका के चलते मंडी में बढ़ी आवक, नहीं लगेगा लॉक डाउन – पहले रात 8 बजे दुकानें बंद और फिर रात 10 बजे से कर्फ्यू लगाए जाने से लोगों को फिर से लॉक डाउन लगने की आशंका होने लगी l इसके चलते कल कई किसान प्याज़ और अन्य फसल बेचने मंडियों में उमड़ पड़े l इंदौर में हालात इतने बेकाबू हो गए कि मंडी में माल का आवागमन रुक गया और मंडी के बाहर जाम के कारण 300 ट्रालियां फंस गई l लॉक डाउन लगने के भ्रम को दूर करने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को कहना पड़ा कि प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा l प्रदेश की मंडियों में भारी आवक और लॉक डाउन लगने की आशंका को दूर करने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को प्रेस वार्ता कर खुलासा करना पड़ा l गृहमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग भ्रम फैला देते हैं l उन्होंने स्पष्ट कहा कि लॉक डाउन लगाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है l मुख्यमंत्री भी इस बारे में कह चुके हैं l किसानों के बीच किसी ने यह भ्रम फैला दिया इससे मंडियों में आवक बहुत ज़्यादा हो गई l कोई भ्रम या भय की स्थिति न रहे l
दूसरी ओर चोइथराम मंडी में आलू -प्याज़ एजेंट श्री मनीष पाटीदार करनावद वाले ने कृषक जगत को बताया कि सोमवार -मंगलवार के दो दिनों में करीब दो लाख प्याज़ के कट्टों की आवक रही l इसके अलावा हरी सब्जियों और देव उठनी एकादशी के कारण गन्ने की भारी आवक से स्थिति ख़राब हो गई l किसानों को यह डर सताने लगा कि लॉक डाउन लग गया तो अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे l इसलिए आवक बढ़ गई lइससे व्यापारियों को माल उतारने और निकालने में बहुत परेशानी हुई l मंडी में पैर रखने की जगह नहीं थी l कल का प्याज़ – लहसन आज बिका lआज 50 हजार कट्टों की आवक रही l प्याज का भाव नए -पुराने 30 -40 रुपए और सुपर 42 -43 रुपए किलो रहा l
महत्वपूर्ण खबर : धान की खेती में समन्वित प्रबंधन लाभकारी