राज्य कृषि समाचार (State News)

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम- कलेक्टर नीमच

12 जून 2024, नीमच: ड्रोन पायलट प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम- कलेक्टर नीमच – स्‍व सहायता समूह की महिलाओं के कौशल उन्‍नयन एवं क्षमतावर्धन के लिए 20 दीदीयों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। यह दस दिवसीय प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने  गत दिनों  जिला पंचायत कार्यालय नीमच से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए नीमच जिले के स्‍व सहायता समूह की 20 दीदीयों को भोपाल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल, उप संचालक उद्यानिकी श्री अंतर सिंह  कन्‍नौजी, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे , अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं ।

कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि आज के  इस युग  में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। दीदीयां अच्छे से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्राप्‍त करें और ड्रोन तकनीक में दक्ष होकर, नीमच जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि कृषि‍ कार्य में ड्रोन तकनीक की अपार संभावनाएं है। महिला दीदीयां ड्रोन तकनीक सीख कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन सकेंगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा, कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के माध्‍यम से जिला प्रशासन नीमच व्‍दारा स्‍व सहायता समूह की महिला दीदीयों को आगे  बढ़ने  का अदभुत अवसर उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया है। नीमच पहला जिला है, जहां कि 20 दीदीयों को ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्‍त करने का अवसर मिल रहा है। इससे कृषि कार्य में मेहनत कम लगेगी, समय की बचत होगी, और रोजगार के अवसर भी बढेंगे। स्‍व सहायता समूह की दीदी चंद्रकला भाटखेडी एवं सुवाखेडा की विमला प्रजापत ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे काफी उपयोगी और लाभदायक बताया। प्रारम्भ  में पालसोडा की कविता बैरागी, ढोलपुरा की सीता बैरागी, एवं सुश्री किरण चौहान ने पौधा  भेंट कर , अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र चौहान ने किया तथा अंत में उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल ने सभी का आभार माना।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है, कि जिला प्रशासन नीमच व्‍दारा मप्र.डे राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित नीमच जिले के स्‍व सहायता समूह की 20 महिलाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। इन दीदीयों को कौशल विकास केंद्र बड़वई भोपाल में 11 से 20 जून 2024 तक आयोजित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा गया है। प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के उपरांत इन दीदीयों को ड्रोन क्रय करने के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी। ये दीदीयां ड्रोन का उपयोग अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगी ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement