राज्य कृषि समाचार (State News)

राजगढ़ में जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न

19 अप्रैल 2025, राजगढ़: राजगढ़ में जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न – कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि गेहूं उपार्जन केंद्रों का नोडल अधिकारियों एवं संबंधित क्षेत्र के राजस्‍व अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जाए। नोडल अधिकारी उपार्जन केन्‍द्रों की भ्रमण रिपोर्ट नियमित प्रस्‍तुत करें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी उपार्जन केंद्र पर किसानों को तुलाई अथवा अन्य प्रकार की कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। सभी उपार्जन केन्द्रों पर बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता रहे, किन्तु यह ध्यान रखा जाए की किसानों के घरों पर बारदाने न दिए जाएं।मंगलवार को आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर छाया एवं पानी के इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की तस्दीक के लिए कोई एक पहचान पत्र देखा जा सकता है, अधिक पहचान पत्रों की मांग न की जाए।

Advertisement
Advertisement

बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ खण्ड स्‍तरीय अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाएं। उन्‍होंने कहा कि जिला स्‍तरीय अधिकारियों को भी उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने वेयर हाउस की रिक्तता की स्थिति एवं परिवहन व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान जिला उपार्जन समिति के अधिकारी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement