राज्य कृषि समाचार (State News)

कम्प्यूटर बाबा को पसंद आया गिलहरी भगाने का आईडिया

कृषक जगत को सराहा

भोपाल। स्वामी नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा माँ नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष हैं। वे प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार में भी राज्य मंत्री थे। राजनीति एवं आध्यात्म में रूचि रखने के साथ-साथ उनकी रूचि मूलत: खेती-किसानी में भी है। गत दिनों प्रदेश मंत्रालय में मुलाकात के दौरान बाबा ने कृषक जगत अखबार का अवलोकन किया तथा उसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। कृषक जगत के ताजे अंक में प्रकाशित स्ट्राबेरी के खेत से गिलहरी भगाने का आईडिया पढ़कर काफी प्रभावित हुए। बाबा ने कहा कि खेतों एवं आश्रम में गिलहरी बहुत परेशान करती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विशेष पर अखबार निकालना सराहनीय कदम है इससे किसानों को काफी लाभ मिलता होगा, मुझे भी आईडिया मिल गया है।
कौन है कम्प्यूटर बाबा?
श्री नामदेव दास त्यागी एक भारतीय हिंदू तपस्वी है। लैपटॉप साथ में लेकर चलने तथा तेज सोच और काम करने की शैली एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के कारण उन्हें कम्प्यूटर बाबा नाम मिला है।

Advertisements