State News (राज्य कृषि समाचार)

मूंग फसल के लिए दस पंजीयन केंद्र का निर्धारण

Share

17 मई 2023, बुरहानपुर: मूंग फसल के लिए दस पंजीयन केंद्र का निर्धारण – उपार्जन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार रबी वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत जिले में 10 पंजीयन केन्द्र का निर्धारण किया गया है। जिसमें सेवा सहकारी समिति धुलकोट सिवल तुकईथड, कृषि उपज मंडी रेणुका रोड बुरहानपुर, लोनी, नावरा, सिरपुर, खकनार, तुकईथड एवं देडतलाई शामिल है। यह जानकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी।

श्री देवके ने बताया कि समितियों एवं सी.एस.सी. सेंटर/ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर मूंग का पंजीयन 19 मई, 2023 तक होगा। कृषक एम.पी.किसान एप्प, ई-उपार्जन मोबाईल एप्प, ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के लिये कृषक का नाम, समग्र आय.डी. नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक का आय.एफ.एस.सी. कोड, मोबाईल नंबर भी देना होगे एवं वनग्राम के किसानों को वनाधिकार पट्टे की प्रति एवं सिकमी (बटाईदार) काष्तकार को सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, जमा करना होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements