छिन्दवाड़ा जिले में ड्रोन तकनीक से छिड़काव का प्रदर्शन
12 जनवरी 2022, छिन्दवाड़ा । छिन्दवाड़ा जिले में ड्रोन तकनीक से छिड़काव का प्रदर्शन –
छिन्दवाड़ा ज़िले में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन , सीईओ ज़िला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह , डीन कृषि महाविद्यालय/ सह संचालक ZARS डॉक्टर विजयपराड़कर , एसडीएम छिन्दवाड़ा अतुल सिंह उपस्थित थे ।
प्रदर्शन के दौरान सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल सहित कृषि विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी कृषि वैज्ञानिक जनप्रतिनिधिगण एवं किसानो की उपस्थिति में मोहखेड़ विकासखंड के लिंगा ग्राम में ड्रोन तकनीक से छिड़काव का प्रदर्शन देखा गया जिसे अधिकारियों एवं किसानो ने बहुत पसंद किया.
महत्वपूर्ण खबर : किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ई-किसान चौपाल का आयोजन होगा