पांढुर्ना में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा माँगा
03 अक्टूबर 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): पांढुर्ना में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा माँगा – क्षेत्र में अतिवृष्टि से खरीफ फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसे लेकर गत मंगलवार को जन सुनवाई में प्रतिभा निखार फाउंडेशन की ओर से श्री ज्ञानेश्वर डोंगरे और अन्य किसानों ने कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा और अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री को किसानों की समस्या बताई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री डोंगरे ने कृषक जगत को बताया कि तीन बिंदुओं में सौंपे गए ज्ञापन में पांढुर्ना के किसानों की फसल नुकसानी का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने , महाराष्ट्र सरकार की तर्ज़ पर मप्र में भी एक रुपए में फसल बीमा करने और फसलों की एमएसपी तय करने में किसानों संगठनों को भी शामिल करने की मांग की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: