फसल बीमा प्रचार रथ रवाना
15 दिसंबर 2021, हरदा । फसल बीमा प्रचार रथ रवाना – फसल बीमा से अधिक कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिए जिले में प्रचार रथ रवाना हुए। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये तैयार तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उपसंचालक कृषि कार्यालय से रवाना किया। ये तीनों वाहन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के ग्रामों में प्रतिदिन भ्रमण कर ग्रामीणों को फसल बीमा योजना व इससे होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे।
उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिन-रात किसानों की भलाई के लिये कार्य कर रही है। पहले किसानों को फसल बीमा के नाम पर बहुत कम राशि मिलती थी। पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा नई फसल बीमा योजना जब से लागू की गई है किसानों को फसल क्षति पर भरपूर बीमा राशि मिलने लगी है। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।