पांढुर्ना में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी प्रारम्भ
05 दिसंबर 2025, (उमेश खोड़े, कृषक जगत, पांढुर्ना): पांढुर्ना में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी प्रारम्भ – पांढुर्ना की कृषि उपज मंडी प्रांगण में भारतीय कपास निगम ( सीसीआई ) द्वारा बुधवार से कपास की खरीदी प्रारम्भ कर दी गई है। पहले दिन ग्राम लेंडोरी की कृषक श्रीमती साधना गौरखेड़े के कपास (वजन 20 क्विंटल 20 किलो ) 8010 रु / क्विंटल के भाव से क्रय कर खरीदी की शुरुआत की गई।
सीसीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि किसान दो दिन बुधवार और गुरूवार को स्लॉट बुक करें। दो दिन स्लॉट खुला रहेगा। किसान अपना कपास मंडी में सुबह 10 बजे लावें। नीलामी 11 बजे से 2 बजे तक होगी। किसान अच्छी गुणवत्ता का कपास सुखाकर लावें। 8 से 12 % नमी वाले कपास की ही खरीदी की जाएगी। 12 % से अधिक नमी वाले कपास की खरीदी नहीं की जाएगी। अच्छी गुणवत्ता वाला 8 % नमी वाले कपास की दर 8010 रु ,9 % नमी वाले कपास की दर 7929.90 रु, 10 % नमी वाले कपास की दर 7849.80 रु , 11 % नमी वाले कपास की दर 7769.70 रु और 12 % नमी वाले कपास की दर 7689 .60 रु / क्विंटल निर्धारित है। स्लॉट बुकिंग के बाद कपास लेकर आने पर किसान अपने आधार कार्ड ,बी -1 और बी- 2 खसरा गिरदावरी की फोटोकॉपी साथ में लावें।
सीसीआई पांढुर्ना के केंद्र प्रभारी श्री के एल बघेल ने कृषक जगत को बताया कि पांढुर्ना में 63 क्विंटल और सौंसर में 1 हज़ार क्विंटल से अधिक कपास की खरीदी हो चुकी है। पांढुर्ना में अब तक 950 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। पंजीयन की प्रक्रिया चालू है। किसान अपने कपास की गिरदावरी कराके ले आएं अप्रूवल तुरंत मिल जाएगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


