पांढुर्ना में सीसीआई ने मात्र 3 हज़ार क्विंटल कपास खरीदा
13 फ़रवरी 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): पांढुर्ना में सीसीआई ने मात्र 3 हज़ार क्विंटल कपास खरीदा – पांढुर्ना सहित क्षेत्रान्तर्गत सभी सीसीआई खरीदी केंद्रों में अब सीसीआई द्वारा 11 फरवरी से कपास की खरीदी नहीं की जाएगी। भारतीय कपास निगम लि के उप महाप्रबंधक इंदौर के द्वारा जारी परिपत्र अनुसार सॉफ्टवेयर सर्वर के डाउन होने से आगामी सूचना तक कपास की खरीदी विभिन्न मंडियों में अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है। बता दें कि पांढुर्ना में अब तक मात्र 3 हज़ार क्विंटल कपास की खरीदी की गई है, जो अपेक्षा से बहुत कम है।
श्री राजाराम उइके , प्रभारी सचिव , कृषि उपज मंडी पांढुर्ना ने कृषक जगत को बताया कि पांढुर्ना में सीसीआई कपास खरीदी केंद्र द्वारा 10 फरवरी तक सिर्फ 3 हज़ार क्विंटल कपास खरीदा गया है। भारतीय कपास निगम लि के उप महाप्रबंधक इंदौर के द्वारा जारी परिपत्र में इसका कारण सॉफ्टवेयर सर्वर के डाउन होने से काम नहीं करना बताया गया है।आगामी सूचना तक कपास की खरीदी विभिन्न मंडियों में अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पांढुर्ना के सीसीआई खरीदी केंद्र में इस वर्ष कपास की खरीदी का शुभारम्भ 28 नवंबर 2024 को पांढुर्ना मंडी में किया गया था , फिर सीसीआई द्वारा पालीवाल जिनिंग में कपास की खरीदी की जाने लगी। खरीदी की इस अवधि को देखते हुए सीसीआई ने कपास की कम खरीदी की है। इसके पीछे यहाँ 12 % से अधिक नमी वाला कपास नहीं खरीदना , किसान पंजीयन में गड़बड़ी से किसान एप में किसानों के रकबे में कपास फसल का नहीं चढ़ना और पांढुर्ना से 34 किमी दूर महाराष्ट्र के नरखेड़ के सीसीआई खरीदी केंद्र में कपास का अच्छे दाम में आसानी से बिकना भी प्रमुख कारण रहे हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: