चलित आजीविका फ्रेश से उपलब्ध होंगी रसायन रहित सब्जियां
10 मार्च 2025, इंदौर:चलित आजीविका फ्रेश से उपलब्ध होंगी रसायन रहित सब्जियां – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला पंचायत सभागार इंदौर में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । इस अवसर पर समूह सदस्यों द्वारा कृषि क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों व जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई । कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती रीना सतीश मालवीय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय तिवारी, स्वयं सहायता समूह सदस्य , कृषि सखियां आदि उपस्थित थीं ।
कार्यशाला में राज्य मुख्यालय से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें उपस्थित महिला समूह सदस्यों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। उपरोक्त के क्रम में ऑटो क्लस्टर से वरिष्ठ अधिकारियों दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्य योजना की जानकारी समूह की महिलाओं को दी गई । इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व wotar.org संस्था के प्रतिनिधि ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई व महिला दिवस पर उपस्थित समूह सदस्यों को उपहार भी भेंट किए गए । कार्यशाला की मुख्य थीम रसायन रहित खेती रही व इससे होने वाले लाभों को सभी समूह सदस्यों तक पहुँचाना व खेती को लाभ का व्यवसाय किस तरह बनाया जाए के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
इंदौर शहर में ताजी व रसायन रहित सब्जियां उपलब्ध कराए जाने हेतु चालित आजीविका फ्रेश वाहनों का उद्घाटन भी जिला पंचायत अध्यक्ष व\ मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त वाहनों में मुख्य रूप से समूह सदस्यों द्वारा उनके स्वयं के खेत में उत्पादित की जा रही रसायन रहित सब्जियों को उचित बाजार उपलब्ध कराते हुए समूह सदस्यों की आजीविका में वृद्धि करना उद्देश्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी उपस्थित समूह सदस्यों को मार्गदर्शित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने बताया कि प्रारम्भिक रूप से चलित आजीविका फ्रेश जिसमें रसायन रहित सब्जियां व अन्य जिलों के जैविक उत्पाद इंदौर शहर में आसानी से उपलब्ध हो सके इस हेतु चलित आजीविका फ्रेश वाहन प्रारम्भ किए गए हैं ,जिनका संचालन समूह सदस्यों द्वारा ही किया जाएगा। भविष्य में जिला मुख्यालय पर स्थाई रूप से जैविक हाट बाजार प्रारम्भ किया जाना है जिसमे इंदौर जिले सहित संभाग के अन्य जिलों में समूह सदस्यों द्वारा उत्पादित रसायन रहित उत्पाद विक्रय किये जायेंगे। कार्यशाला के दौरान अतिथियों द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: