पांढुर्ना में सीसीआई ने किया कपास खरीदी का शुभारम्भ
29 नवंबर 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): पांढुर्ना में सीसीआई ने किया कपास खरीदी का शुभारम्भ – पांढुर्ना कृषि उपज मंडी में गुरूवार को भारतीय कपास निगम ( सीसीआई ) द्वारा कपास खरीदी का शुभारम्भ किया गया। मंडी प्रांगण में आए पहले किसान श्री गोपाल घोड़े, पांढुर्ना का 20 क्विंटल कपास 7421 रु / क्विंटल की दर से खरीदा गया। इस अवसर पर प्रभारी मंडी सचिव श्री राजाराम उइके, सीसीआई केंद्र प्रभारी श्री प्रितेश सुरंजे, मंडी कर्मचारी, व्यापारी एवं किसान उपस्थित थे।
श्री उइके ने कृषक जगत को बताया कि गुरूवार को मंडी प्रांगण में दो किसानों से 43 क्विंटल 80 किलो कपास की खरीदी की गई। मंडी प्रांगण में कपास की नीलामी प्रातः 11 बजे से डेढ़ बजे तक की जाएगी। कपास बेचने आए किसानों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर ,खसरा, पावती ,गिरदावरी बी-1 ,बी 2 ,एमपी किसान एप अथवा सारा एप में कृषक के नाम के साथ कृषि भूमि तथा कपास फसल की 2024 की पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। पांढुर्ना मंडी में कपास नीलामी के लिए इस वर्ष पालीवाल जिनिंग एन्ड प्रेसिंग से अनुबंध हुआ है। किसानों से अपील है कि वे अपनी कपास फसल को सुखाकर एवं साफ करके लाएं। पीला , कौड़ीयुक्त और 12 % से अधिक नमी वाला कपास सीसीआई द्वारा नहीं खरीदा जाएगा। सीसीआई द्वारा कपास की नमी के आधार पर कपास खरीदी के भाव तय किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं – 8 % नमी – 7421, 9 % नमी – 7346. 79 ,10 % नमी – 7272.58 ,11 % नमी -7198 .37 और 12 % कमी -7124 .16 रु प्रति क्विंटल तय किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सीसीआई द्वारा पारसनाथ जिनिंग प्रांगण में कपास की खरीदी की गई थी ,जो शहर से बहुत दूर थी, लेकिन इस वर्ष सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी मंडी प्रांगण में की जा रही है। इससे किसानों को बहुत आसानी हो गई है। इस विषय को लेकर कृषक जगत ने 5 फरवरी 2024 के अंक में किसानों की इस समस्या को उठाया था।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: