राज्य कृषि समाचार (State News)

दुग्ध समितियों के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित

09 अक्टूबर 2023, इंदौर: दुग्ध समितियों के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित – सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत इंदौर जिले में भारत शासन एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुग्ध समिति गठन किये जा रहे हैं। 38 दुग्ध समितियों के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल द्वारा की गई। सम्मेलन में राष्ट्रीय डेयरी  विकास बोर्ड आणंद के अध्यक्ष डॉ. मिनेश शाह, डॉ. सतीश कुमार एस (आईएएस) , राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अधिकारी श्री अनिल हातेकर, डॉ जीगनैश शाह, श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभिये, श्री असीम निगम एमपीसीडीएफ प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री पटेल ने दुग्ध संघ की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया एवं राष्ट्रीय डेयरीविकास बोर्ड को पायलट प्रोजेक्ट देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हेतु किसी योजना में राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया । राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री शाह ने  दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध उत्पादक सदस्यों के हित में किए जा रहे कार्यो के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड से इंदौर दुग्ध संघ पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को प्रबन्ध संचालक एमपीसीडीएफ, उपायुक्त सहकारिता एवं श्री हातेकर  ने भी संबोधित  किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी के साथ दुग्ध संघ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल द्वारा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष को  प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम में 38 दुग्ध समितियों के सदस्य, दुग्ध संघ के समस्त अधिकारी श्री दीपक शर्मा, श्री संदीप शरणागत, श्रीमती दिव्या सिंह परिहार, श्री वीरेंद्र परिहार, एमएक्यू कुरैशी, श्री राजकुमार चंद्रवंशी,  कुमारी लीना पेद्रो, श्री आलोक पांडे, श्री पी एस भाटिया, श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री एस के जैन, श्री राजेश अग्रवाल, श्री बी के राठौर, श्री वी पी द्विवेदी, श्री आर एन गुप्ता एवं समस्त सहायक पर्यवेक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.पी.एस भाटिया सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया एवं आभार डॉ चिरंजीव चौहान महाप्रबंधक द्वारा माना गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement