राज्य कृषि समाचार (State News)

दुग्ध समितियों को मिलेगा 11 करोड़ 37 लाख का बोनस

29 सितम्बर 2022, देपालपुर(शैलेष ठाकुर, देपालपुर ): दुग्ध समितियों को मिलेगा 11 करोड़ 37 लाख का बोनस – इंदौर दुग्ध संघ की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक देवी अहिल्या ऑडिटोरियम , खंडवा रोड़, इंदौर में बुधवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने की। इस सभा में अन्य विषयों के अलावा दुग्ध समितियों को 11 करोड़ 37 लाख का बोनस देने की घोषणा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक किसान उपस्थित थे।

बैठक में श्री पटेल द्वारा घोषणा की गई कि दुग्ध समितियों को बड़े बोनस की सौगात दी जाएगी। दो वर्ष के ऑडिट के बाद जो लाभ विभाजन किया गया है वह 11 करोड़ 37 लाख रुपए हुआ है। दीपावली के पूर्व दुग्ध समितियों के खाते में यह राशि जमा कर दी जाएगी। इससे दुग्ध उत्पादक किसानों में हर्ष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण गत दो वर्षों से इंदौर दुग्ध संघ का ऑडिट नहीं हो पाया था। ऑडिट होने के बाद 11 करोड़ 37 लाख रुपए के बोनस का लाभ दुग्ध उत्पादक किसानों को देने का फैसला किया है।बता दें कि इंदौर दुग्ध संघ किसानों को पूरे प्रदेश में दूध का सबसे ज़्यादा क्रय भाव दे रहा है।

महत्वपूर्ण खबर: पीएम-किसान की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा होगी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements